पत्थरचट्टा पत्ती का स्टोन में best उपाय. 2022

Spread the love

नमस्कार.

Pattharchatta plant //kidney stone remover//growing & caring tips.

उपाय.

पत्थरचट्टा

दोस्तों आज हम आपसे किसी क्लाउजन प्लांट के बारे में बात नहीं करूंगा एक बहुत ही मेडिसिनल तथा एक बहुत ही वैल्यू बल प्लॉट के बारे में बात करूंगा जिस के औषधि गुण बहुत ज्यादा है बहुत ही ज्यादा दोस्तों आप सोच भी नहीं सकते हैं कि इसके कितने सारे गुण हैं उस प्लांट के बारे में आज हम आपसे बात करेंगे दोस्तों वह पति है.

दोस्तों पत्थरचट्टा का प्लांट दोस्तों जैसा कि आपने पत्थरचट्टा का नाम सुना होगा पत्थरचट्टा प्लांट के औषधि गुण बहुत होते हैं दोस्तों यह पत्थरचट्टा का प्लांट एक मेडिसिनल प्लांट में अकाउंट होता है इसके गुण दोस्तों जैसा कि इसका नाम है पत्थरचट्टा और इसे जिन्हें किडनी के स्टोन की प्रॉब्लम होती है तथा जिनकी किडनी में स्टोन होती है अगर कहा जाए.

दोस्तों इसके बारे में जो इसका दिल्ली एक पत्ता खा लेते हैं तो किडनी का स्टोन बहुत जल्दी निकल जाता है दोस्तों इसके पत्ते बहुत जल्दी असर करते हैं इसलिए इसे पत्थरचट्टा कहां जाता है किसी भी तरह की पथरी हो किडनी में या कहीं पर भी तथा शरीर में कहीं पर भी स्टोन हो उसे यह चार्ट जाता है इसलिए इसे पत्थरचट्टा कहा जाता है.

दोस्तों आज हम इसी के बारे में बात करेंगे इसे कैसे प्रॉपर गेट किया जाता है इसका किस तरीके से उपचार किया जाता है तथा किस तरीके से लगाया जाता है आज हम सब चीज जानेंगे.

पत्थरचट्टा.

दोस्तों आज हम शुरू करते हैं इसके बारे में दोस्तों इसका मैं एक कटिंग लेकर आया हूं इस पोस्ट में दोस्तों इस कटिंग को अगर हम लगाते हैं तो इसकी जानकारी भी लेना तो जरूरी है इसलिए दोस्तों आइए इसकी हम लोग पहले जानकारी लेते हैं सबसे पहली बात तो यह कटिंग से ही आसानी से ग्रो हो जाता है दोस्तों बहुत जल्दी ही कटिंग से ग्रो हो जाता है लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप जब भी इसका कटिंग लगाएं.

दोस्तों एकदम सिटी एरिया में लगाएं इससे ज्यादा धूप नहीं मिलनी चाहिए और दूसरी बात क्या है कि इसके लिए जो मिट्टी बनाएं कटिंग लगाने के लिए वह ऐसी बनाएं कि उसमें पानी भी आसानी से डाल सके इसलिए एक सर्कुलर फैमिली का प्लांट है इसके जो लिप्त हैं उसमें ऑलरेडी बहुत ही पत्थर के जैसा होता है तो यह क्या है.

दोस्तों इसकी कटिंग ज्यादा पानी में नहीं चलती है गल जाती है तो आप उसे ऐसे लगाएं कि जिसमें पानी कम था रहा हो और मम्मी भी कब बनी रहती हो उसे हमेशा गिला नहीं रखना है दोस्तों जैसे ही यह मिट्टी सूखने लगे तो उसमें हल्का सा पानी डाल दें ज्यादा इसे पानी की जरूरत नहीं होती है दोस्तों अगर आप इस प्लांट की आपत्ति को ज्यादा पानी देंगे तो यह सूखने लग जाएगा तथा खराब हो जाएगा.

पत्थरचट्टा को लगाने का दूसरा.

दोस्तों इस से कॉरपोरेट करने का एक और भी तरीका है आप इसे लीव के थ्रू भी ग्रो कर सकते हैं दोस्तों इस पत्थरचट्टा की पत्ती में जो साइड में कट का निशान होता है उसे अगर आप मिट्टी में दबा करके रखेंगे तो उसमें से भी नया प्लांट उत्पन्न होता है उतनी जगह से नहीं सूट निकलेगी लेकिन उसके लिए आपको पेशेंट रखना होगा कटिंग बहुत जल्दी चल जाती है.

दोस्तों लेकिन हम जब लीव से किसी प्लांट को ग्रो करते हैं तो सब टाइम में भी वह चल जाता है लेकिन दोस्तों मैंने ऐसा करके देखा है अगर इसकी पत्ती जल्दी ग्रो नहीं करती है तो आप इसका जड़ भी लगा सकते हैं वह बहुत तेजी से ग्रो करेगा.

दोस्तों जैसा कि इस के औषधि गुण तो मैंने बता दिया है कि इसके कितने औषधि गुण होते हैं किसी भी तरह के स्टोन आपकी बॉडी में हो तथा जो विदाउट ऑपरेशन निकलने के लायक तथा कंडीशन में हो तो उस पत्थर को यह गला देता है दोस्तों इस प्लांट का नाम यह पत्थरचट्टा है

दोस्तों अगर आप इसकी केयर की बात करें तो मैंने इसका सोयल बता ही दिया है कि आपको ऐसी सोयल में लगाना है कि जिस में पानी बिल्कुल भी ना करता हो आप इसे पानी कम दीजिए और आपको ऐसी खाद देने है जो नाइट्रोजन रिच्ड हो.

दोस्तों इसमें फ्लावर भी आते हैं लेकिन वह फ्लावर हमें नहीं चाहिए होते हैं हमें ऐसी खाद इसमें देनी है जिसकी लिक्विड ग्रोथ ज्यादा होती हो इसे आपको धूप में एकदम नहीं रखना है क्योंकि यह ज्यादा धूप बर्दाश्त करने वाला पौधा नहीं है दोस्तों इस प्लांट को ज्यादा धूप या गर्मी मिलेगी तो इसके पत्ते पीले होने लगते हैं ड्राइव हो जाएंगे पूरा प्लांट तो इसलिए ज्यादा धूप में नहीं रखना है.

दोस्तों हल्के-फुल्के की धूप आप इसे दे सकते हैं तथा सर्दी के समय आप इसे पूरा फुल धूप में रख सकते हैं कितनी भी धूप में रखिए यह प्लांट बहुत अच्छे से ग्रुप होगा क्योंकि यह विंटर्स की धूप हर प्लांट तथा हर व्यक्ति को अच्छी लगती है और उस समय आप को पानी देना बिल्कुल भी कम कर देना है दोस्तों आपको इसे केवल सर्दी के समय हफ्ते में दो बार पानी देना है.

दोस्तों उससे ज्यादा नहीं देना है दोस्तों यह एक मेडिसिनल प्लांट है दोस्तों जब इसकी पत्ती मुरझाने लगे तो इस पर हल्का पानी का छिड़काव कर दें उस किसी भी अन्य तरह का स्प्रे मत करिए मतलब किसी मेडिसिन का स्प्रे मत करिए क्योंकि यह एक पावरफुल प्लांट है.

दोस्तों अगर आप इसे किसी अन्य तरह का छिड़काव करेंगे तो वह उल्टा काम करने लगेगा जब यह प्लांट डेड होने वाला हो तब आप उसका कटिंग करके लगा सकते हैं ताकि आपका नया प्लांट उत्पन्न हो जाए दोस्तों यही थे पत्थरचट्टा प्लांट के फायदे.

दोस्तों अगर आपके आसपास कहीं पर भी यह पता हो तो आप इसे लाकर जरूर लगाएं क्योंकि दोस्तों यह बहुत ही पावरफुल प्लांट है यह प्लांट आपको इतना लाभ देगा कि आप सोच भी नहीं सकते हैं.

पीने का तरीका.

पत्थरचट्टा के पत्ते को तोड़कर के अच्छे से साफ करके एक पत्ते में 3 से 4 मरीज के दाने पत्ते में डाल कर के पत्ते को चबा जाना है इससे बहुत लाभ होगा.

दोस्तों आजकल बहुत लोगों को किडनी की प्रॉब्लम हो रही है स्टोन के कारण दोस्तों अपनाएं यह पत्थरचट्टा का प्लांट यह आपकी पथरी को एकदम चार्ट करके रख देगा.

दोस्तों यही थे पत्थरचट्टा के गुण आप इसे अपने घर में हमेशा लगा करके रखें ताकि किसी को भी प्रॉब्लम हो तो आप इसे दे सके तथा उस व्यक्ति का जीवन सफल बन जाए.

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *